Hindi motivational qoutes on life. 21+ हिन्दी प्रेरणात्मक विचार
दोस्तो इस पोस्ट में हमने आपको कुछ प्रेरक व्यक्तित्व वाले लोगों के वो हिन्दी प्रेरणात्मक विचार (Hindi motivationaln qoutes on life) बताए हैं, जिन्हें काफी समय देकर GyanSpot Hindi द्वारा लिखा गया है। ये विचार इतने प्रेरक (motivational) हैं कि किसी को भी मोटिवेट कर सकते हैं। में आपसे अनुरोध (request) करूंगा कि थोड़ा सा समय देकर इन्हें जरूर पढ़ें और अगर अच्छा लगे तो दूसरों को शेयर भी करें।
![]() |
hindi-motivational-qoutes-on-life |
1 वो लोग जो तुम्हारी पीठ पीछे तुम्हारी बात करते हैं उन पर ध्यान मत दो...
अगर वो ऐसा कर रहे हैं तो इसका सीधा सा अर्थ है, कि आप उनसे दो कदम आगे हैं।"
2 कल किसने देखा है,
हमारा आज हमारे साथ है तो कल की चिंता में आज भी खोए क्यों, जिन घड़ियों को हम हंस कर गुज़ार सकते हैं,
उन घड़ियों में रोए क्यों?
3 दोनों ही परिस्थिती में लोग तुम्हारी बातें करेंगे,सफल हुए तो प्रेरणा के रूप में और असफल हुए तो सीख के रूप में..
4 लोग जो भी बोलें बोलने दो अपना क्या जाता है.. वक्त वक्त की बात है प्यारे, वक्त आखिर सबका आता है…!!
5 अगर आप सही हो तो अपने आपको कुछ साबित करने की कोशिश में वक्त बर्बाद ना करो,बल्कि इस वक्त का सही इस्तेमाल करो लक्ष्यों को पाने में, आपके सही होने की गवाही खुद आपका वक्त देगा ।।
6 जिंदगी में बुरा वक्त भी ज़रूरी होता है ऐ दोस्त ...
अगर ये न होता तो तुम अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपनों को कभी न पहचान पाते।
7 मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।
8 किसी के बुरे वक़्त में उसका हाथ पकड़ो, सहारा दो और उसे हिम्मत दो, क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में चला जायेगा, लेकिन उसकी दी हुई दुआएं हमेशा आपके साथ रहेंगी।
9 बनाया तो सभी को नायाब हीरा है उस रब ने,पर चमक वही पाता है जो तराशने की हद से गुज़र जाता है।
10 अभिमान इतना ताकतवर होता है जो फरिश्तो को भी शैतान बना देता है।
लेकिन “नम्रता” भी कम शक्तिशाली नही है, वह साधारण इंसान को “फ़रिश्ता” बना देती है।
11 अगर किसी परिस्थिती में बोलने के लिए आपके पास सही शब्द नहीं हैं, तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये क्यूंकि ये शब्दों से ज्यादा शक्तिशाली होती है।
12 ये बात सच है कि जो सबसे तेज वही चलता है, जो अकेला चलता है...
लेकिन दूर तक वही जाता है जो सबको साथ लेकर चलता हैं।
13 अगर इंसान क्रोध को पीना सीखले,और गलती के समय माफी मांगना सीख ले तो उसकी सारी समस्याएं ख़तम हो सकती हैं।
14 जिंदगी में सच बोलने वाले बनो भले ही वो कड़वा क्यों न हो, इससे आपको ‘सच्चे दुश्मन’ तो जरूर मिलेंगे, लेकिन झूठे दोस्त’कभी नहीं मिलेंगे।
15 अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
इस बाज की असली उड़ान अभी बाकी है,
अभी अभी तो मैंने बस लांघा है इन समुंदरों को अभी तो पूरा आसमान बाकि है।।
16 यही जज्बा रहा तेरा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा, जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
न हो मायूस, ना घबरा अंधेरों से मेरे दोस्त इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।
17 बुरा समय जीवन में उतना ही जरूरी है जितना हीरे की चमक देखने के लिए अंधेरा, क्यूंकि धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं।
18 मिले हुए अवसर और उगते हुए सूरज में एक ही समानता है.. देर से उठने वाले इन्हें खो देते हैं।
19 जिंदगी में आप कितनी बार गिरे ये कोई मायने नहीं रखता,
लेकिन गिर कर कितनी बार उठे ये मायने रखता है।
20 अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है, तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार को खत्म कर देता है।
21 जरूरी नहीं कि कीमती चीज सिर्फ ताकतवर ही महफूज़ रख सके,
मिट्टी की गुल्लक में लोहे के सिक्के भी महफूज़ रहते हैं बस विश्वास होना चाहिए।
22 खुश रहने का मतलब ये नहीं कि सब कुछ ठीक है,
इसका मतलब ये है कि आपने आपके दुखों से उपर उठकर जीना सीख लिया है।
23 जिस तरह बारिश की छोटी छोटी बूँदों का लगातार बरसना बड़ी बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है, वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।
24 आपकी जिंदगी में तपिश चाहें कितनी भी हो कभी हताश मत होना ...
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते।।
25 अपनी छवि का हमेशा ध्यान रखें, क्यूंकि लोग चले जाते हैं लेकिन ये हमेशा दुनियां में रहती है।
ये पोस्ट भी पढ़ें - स्वामी विवेकानन्द के अनमोल विचार जो आपका जीवन बदल दें।
आशा करता हूं कि हमारी पोस्ट Hindi motivational qoutes on life (21+ हिन्दी प्रेरणात्मक विचार) ने आपको प्रेरित किया होगा। अगर ऐसा है तो हमारी मेहनत सफल हुई। कृपया कमेंट करके हमें बताएं और इस पोस्ट को शेयर कर दूसरों को भी प्रेरित करें।
धन्यवाद।
आशा करता हूं कि हमारी पोस्ट Hindi motivational qoutes on life (21+ हिन्दी प्रेरणात्मक विचार) ने आपको प्रेरित किया होगा। अगर ऐसा है तो हमारी मेहनत सफल हुई। कृपया कमेंट करके हमें बताएं और इस पोस्ट को शेयर कर दूसरों को भी प्रेरित करें।
धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment